उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

जुए की चौपाल में चली जा रही थी चाल और पहुंच गई पुलिस, तीन जुआरी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सार्वजनिक स्थान में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को पुलिस ने हजारों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोगों ने गौला पार्किंग में जुए की चौपाल जमाई हुई है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वहां छापा मार दिया। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। इस पर पुलिस ने पीछा कर तीन जुआरियों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  राजभवन नैनीताल के 125 वर्ष पूर्ण: राष्ट्रपति मुर्मू ने हल्द्वानी से किया ऐतिहासिक दौरे की शुरुआत

पुलिस को मौके से ताश की गड्डी व 2230 रूपये की नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में जुआरियों ने अपने नाम मोहम्मद इगलास पुत्र फूल खां निवासी लाइन नंबर 18, मोहम्मद आरिस पुत्र सदाकत हुसैन निवासी लाइन नंबर 17 व मोहम्मद तालिब पुत्र मोहम्मद नसीम निवासी लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा बताए। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की कार्रवाई पर विवाद, व्यापारी सड़कों पर उतरने को तैयार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24