उत्तराखण्डशिक्षाहल्द्वानी

हल्द्वानी के जतिन जोशी ने हाईस्कूल में किया राज्य में टॉप, बहन का भी शानदार प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इस बार हल्द्वानी के हर गोविंद सुयाल इंटर कॉलेज, कुसुमखेड़ा के छात्र जतिन जोशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है।

जतिन की इस ऐतिहासिक सफलता से उनके माता-पिता, शिक्षक और विद्यालय का मान बढ़ा है। पूरे विद्यालय और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जतिन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को देते हुए कहा कि वह भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

जतिन की बड़ी बहन प्रतिभा जोशी ने भी इंटरमीडिएट परीक्षा में राज्य स्तर पर 25वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया है। भाई-बहन की इस दोहरी सफलता से विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल है।

विद्यालय की एक और छात्रा मनिका तिवारी ने हाईस्कूल परीक्षा में 21वीं रैंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने भी अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नकली दवाओं का जाल! हिमाचल से पकड़ा गया प्रिंटिंग प्रेस मालिक

बच्चों की सफलता पर जतिन और प्रतिभा के पिता विद्यालय पहुंचे और कहा, “हमारे बच्चों की कामयाबी में शिक्षकों की मेहनत, विद्यालय के अनुशासन और प्रेरणा की अहम भूमिका है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि हर वर्ष स्कूल के छात्र बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने कहा, “अनुशासित वातावरण, प्रबंधन की पारदर्शिता और शिक्षकों की लगन ही हमारे छात्रों को मेरिट तक पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें -  मौसम अलर्ट के बीच बड़ा फैसला: यहां 3 सितंबर को शिक्षण संस्थानों में अवकाश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group