उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

कार हादसे में इंडियन आइडल विजेता पवनदीप घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के रहने वाले गायक और टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन रविवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वह उत्तराखंड से नोएडा की ओर जा रहे थे। अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में उनकी कार एक खड़े कैंटर से टकरा गई, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार में पवनदीप के साथ उनके साथी अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी मौजूद थे, जो हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कार से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें -  राजनीति विज्ञान में यूजीसी नेट पास कर चमके करुण

डॉक्टरों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर है और सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  मानसून की मार जारी, अगले कुछ दिन और भीग सकता है उत्तराखंड

हादसा रात करीब 2:30 बजे चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय हुआ, जब उनकी कार हाईवे किनारे खड़े एक कैंटर में पीछे से जा भिड़ी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई।

चंपावत, उत्तराखंड निवासी पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं और देशभर में अपनी गायकी के लिए लोकप्रिय हैं। दुर्घटना की खबर मिलते ही उनके परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे।

सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  छात्रवृत्ति घोटाले पर सख्त हुई धामी सरकार, SIT जांच के आदेश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group