हादसा- दो बसों की टक्कर में 22 लोग घायल, एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
कोटद्वार। यहां दो बसों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। एसडीआरएफ ने घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को थाना सतपुली से सूचना प्राप्त हुई कि एकेश्वर मार्ग पर दो वाहनों का एक्सीडेंट हो गया है , जिसमें त्वरित रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि दो बसो बस संख्या यूके 15 पीए 0241(32 सवारी) एवम यूके 15 पीए 0825 (14 सवारी)} की आमने सामने की टक्कर हुई है। दुर्घटना में 22 घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार हेतु हंस फाउंडेशन अस्पताल, सतपुली भिजवाया गया ।
जबकि सामान्य घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी के मृत होने की सूचना नहीं है। दुर्घटना में कृपाल सिंह, उम्र 80 वर्ष, संजय, उम्र 34 वर्ष, अमन, उम्र 22 वर्ष,पुष्पा नेगी, उम्र 48 वर्ष, राजेंद्र सिंह, उम्र 40 वर्ष, आशा, उम्र 50 वर्ष,ङ वीरेंद्र, उम्र 51वर्ष, दीपक, उम्र 56 वर्ष, विनोद, उम्र 45 वर्ष, कुo नेहा, उम्र 15 वर्ष, प्रताप सिंह, उम्र 48 वर्ष, धर्मेंद्र सिंह, उम्र 39 वर्ष, अर्जुन सिंह, उम्र 54 वर्ष, बाबू राम, उम्र 58 वर्ष, हरीश(चालक), उम्र 41 वर्ष, संग्राम सिंह (चालक), उम्र 44 वर्ष, श्रीमती आनंदी देवी, उम्र 46 वर्ष, सोबन सिंह, उम्र 80 वर्ष, नितिन कुमार, उम्र वर्ष, सुनीता देवी, उम्र वर्ष, सोहन सिंह, उम्र वर्ष, प्रेम सिंह, उम्र वर्ष शामिल हैं।