उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी के इस विभाग में आयुक्त के छापे से मचा हड़कंप, कई कर्मचारी मिले गैर हाजिर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में गुरूवार को मंडलायुक्त दीपक रावत पूरे एक्शन में दिखे। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण कार्य का जायजा लिया और जल निगम दफ्तर में छापा मारा। इससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

आयुक्त दीपक रावत ने प्रशासन द्वारा कराए जा रहे सड़क चौड़ीकरण और सरकारी भवनों में बेलदार पौधों के रोपण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने सरस मार्केट की तरफ सड़क चौड़ीकरण के कार्य को देखा और बिजली के पोल को शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें -  भोले-भाले ग्रामीणों के नाम पर चल रहा था सिम कारोबार, आरोपी गिरफ्तार

कमिश्नर रावत ने सौंदर्यकरण के कार्यों को सही ढंग से संपन्न करने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगाए जा रहे बेलदार पौधे शहर को हरा-भरा बनाएंगे। 

इस बीच, कमिश्नर रावत जल निगम के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें चार कर्मचारी अनुपस्थित मिले। मुख्य अभियंता भी अपने ऑफिस में नहीं थे, जिसके चलते उन्होंने मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा और अनुपस्थित चार कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज, रामनगर में 4.128 किलो गांजा पकड़ा

उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पोल शिफ्टिंग का समय पर होना अत्यंत आवश्यक है, और नैनीताल रोड पर सभी सरकारी कार्यालयों और निजी भवनों के बीच बेलदार पौधों के रोपण की मंजूरी भी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें -  PM पोषण योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, मची खलबली, अब एसआई खोलेगी रहस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group