उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

इस शहर में उचक्कों का आतंक, दो लोगों के हाथ से मोबाइल और नगदी भरा पर्स झपटा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बाइक सवार उचक्कों ने अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों के हाथ से मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया। इसके बाद उचक्के फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में गैस गोदाम रोड निवासी धर्मेंद्र मुखिया ने कहा है कि वह बीती 26 अप्रैल को किसी काम से आरके टैंट हाउस रोड से जा रहा था कि तभी तभी पीछे से दो लडके मोटर साइकिल से आये और उसके हाथ से फोन छीन लिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, दोनों फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर में हादसा: भूस्खलन में दबा घर, दो की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

वहीं दूसरी तहरीर में भवानी पुरम, मुखानी निवासी कंचन पत्नी रमेश बडोला ने कहा है कि 26 अप्रैल को ही उसके हाथ से बाइक सवार दो युवक पर्स ले उड़े। पर्स में हजारों की नगदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज बताए गए हैं। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उचक्कों की तलाश में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, तीन गंभीर
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24