उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

बनभूलपुरा में पैसे बांटने के वीडियो मामले में पुलिस गंभीर, शुरू हुई जांच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे वीडियो का संज्ञान लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने लोगों से भ्रातक तथ्य वाले पोस्टों पर ध्यान न देने की अपील की है।

पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जिसमें कथित एनजीओ के एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटने का प्रसारण किया जा रहा है। पुलिस एनजीओ के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर की जांच कर रही है। आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों से जुड़ी जानकारी भी दी जा रही है। जिसके जरिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  घर बना था नशे का अड्डाः डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने मारा छापा, पति गिरफ्तार

हैदराबाद यूथ क्रेज एनजीओ को दान देने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उक्त एनजीओ के खाते एवं रजिस्ट्रेशन नंबर जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। दंगाइयों का समर्थन करने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी से अनुरोध है कि ऐसे एनजीओ को किसी भी तरह से दान न दें।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने स्कूल का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24