उत्तराखण्डउधमसिंह नगरएक्सीडेंटजन-मुद्दे

चलती बाइक में झपटा तेंदुआ, बाल-बाल बचा युवक, इलाके में दहशत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। उत्तराखंड में इन दिनों गुलदारों का आतंक मचा हुआ है। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। ऐसे में अब कुंडा थाना क्षेत्र में भी गुलदार की दस्तक देखी गई है। तेंदुए ने यहां बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। हेलमेट पहना होने के चलते वह गच गया।

यह भी पढ़ें -  बनभूलपुरा हिंसा में फईम की मौत की जांच को एसआईटी गठित

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे ग्राम बाबरखेड़ा निवासी हीरा सिंह का पुत्र उदयवीर सिंह अपने भाई रवि कुमार को काशीपुर रेलवे स्टेशन छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान कुदइयोवाला के पास अचानक तेंदुए ने उदयवीर सिंह पर हमला कर दिया। 

गनीमत रही कि उसने हेलमेट पहन रखा था जो तेंदुए के हमले में टूट गया। उसी समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार एक व्यक्ति ने शोर मचाया तो तेंदुआ भाग गया। इससे पहले 8 दिसंबर की रात करीब 10 बजे इसी क्षेत्र में बाइक सवार हरियावाला निवासी शिक्षक नेता स्वतंत्र मिश्रा पर भी तेंदुए ने हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें -  तेज बारिश, आंधी और बिजली—उत्तराखंड के लिए अगले सात दिन भारी!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24