उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां मामूली विवाद में युवक ने युवती पर तान डाली पिस्टल, पुलिस ने इस तरह दबोचा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। युवती पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस की गिरफ्तार से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने मामूली विवाद में युवती को धमकी दे डाली। पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि बॉबी किचन नियर लालपुल में एक लड़के ने एक लड़की के ऊपर जान से मारने की नीयत से पिस्टल तान रखी है।

सूचना पर तत्काल पुलिस मौक़े पर पहुँची तो एक लड़के ने लड़की के सामने पिस्टल तान रखी थी, जिसे आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से पिस्टल के साथ पकड़ लिया गया। घटना के संबंध में युवती द्वारा दी गयी तहरीर पर धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पकड़ने के दौरान लड़के को कुछ चोटे आई थी, जिसको इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। पूछताछ में युवती द्वारा अपना नाम रिचा सिंह पुत्री नवीन सिंह निवासी सरइया मुजफ्फरपुर बिहार तथा लड़के का नाम कमलजीत कुमार पुत्र कपिल देव सिंह निवासी सोनडीहा खगरिया, बिहार बताया।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हल्द्वानी में मार्ग बदले, जानें डायवर्जन प्लान

युवती द्वारा बताया गया कि लड़का उसका पूर्व परिचित है, तथा रेलवे विभाग मुरादाबाद में जॉब करता है। कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया था, तथा उसके द्वारा लड़के से बात करनी बंद कर दी थी, इसके बाद से ही उक्त लड़का लगातार उसका पीछा कर रहा था।  आज अचानक उक्त युवक बॉबी किचन के पास उसे मिल गया, और उस पर पिस्टल तानकर उसे जान से मारने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें -  गंगा घाटों पर सेंसर, स्मार्ट पार्किंग और रोबोटिक्स—कुंभ 2027 में तकनीक का कमाल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24