उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

ज्वैलरी शॉप में बोला था धावा, पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। कोतवाली पुलिस ने दो चोरों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने शत-प्रतिशत सोने के आभूषण बरामद करने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपियों ने ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां से उन्होंने लगभग 20 लाख रुपए के आभूषणों की चोरी की थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों की खैर नहीं, एक-एक करके सब जेल भेजें जाएंगे। गुरुवार को शेख मोनिबर एम0आर0 ज्वैलर्स शिवाजी कालोनी द्वारा उनकी एम0 आर0 ज्वैलर्स की दुकान से अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग जिसमे नगदी व ज्वैलरी रखी थी, चोरी करने संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल दुष्कर्म मामले के बाद हल्द्वानी में सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को पकड़ा

घटना के खुलासे हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली रुड़की व कोतवाली गंगनहर की संयुक्त टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू व मीर आलम को नहर की पटरी सोनाली पुल के पास चोरी के सामान के साथ दबोचा गया।

यह भी पढ़ें -   ससुर ने बहू के साथ किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू पुत्र अशरफ निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार.मीर आलम पुत्र मौहसीन निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार रूप में हुई पुलिस ने अभियुक्त मुसर्रफ उर्फ शाहिद उर्फ पप्पू से 02- हार. 01 बड़ी नथ. 01 छोटी नथ .02 मंगल सूत्र. 06 जोड़ी कान के कुन्डल.16 पेन्डेन्ट तथा अभियुक्त मीर आलम से.08 चैन.09 तबीजी.01 जोड़ी कान के टाप्स. 01 कान का टाप्स.21 पाईप पेन्डेन्ट. आधार कार्ड की छायाप्रति आदि बरामद हुई पुलिस टीम में उप निरीक्षक करमवीर सिंह.मनोज रावत. .अनिल बिष्ट. कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा. सुमन. सुभाष आदि थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 'नंदा गौरा योजना' के तहत रिश्वत लेने वाली आंगनबाड़ी वर्कर गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24