उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दिवाली में जलाए दीये से उठी चिंगारी से हुआ हादसा, आग से लाखों का सामान हो गया स्वाहा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। जिले के जौलीग्रांट में विस्थापित क्षेत्र अठुरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में जलते दीये से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद मकान मालिक और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

जौलीग्रांट के वार्ड नंबर आठ में धूम सिंह बिष्ट का मकान है। जिसमें किरण देवी पत्नी सुरेंद्र राणा किराए पर रहती है। घर में रखे दीये से आग लगने के कारण बेडरूम में रखा सारा सामान जल गया। इससे किचन में रखे हुए सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनावः ई-व्‍यवस्‍था से पारदर्शिता की पहल, रेंडमाइजेशन की गई वीडियो रिकॉर्डिंग

किरण देवी ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्होंने किराए पर मकान लिया था। आग से  टीवी, फ्रिज, फर्नीचर, आलमारी और किचन का सारा सामान जलकर राख हो गया। किरण देवी के पति सुरेंद्र राणा होटल लाइन में बाहर काम करते हैं। पुलिस ने आग से हुई क्षति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः खाई में गिरा एसएसबी का जवान, हुई मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24