उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में फाईनेंस कंपनी के मैनेजर ने इस तरह कर दी हेराफेरी, लगाई लाखों की चपत

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में वाहन फाइनेंस करने वाली कंपनी का बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर ने बड़ा खेल खेला है। वह डीलरों को ऋण स्वीकृत करने के बाद रकम डकार गया है। मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। 

पुलिस को सौंपी तहरीर में एसके फाइनेंस लिमिटेड के एरिया सेल्स मैनेजर अन्तरिक्ष मेहता ने कहा है कि कम्पनी का पंजीकृत कार्यालय जी-1 एवं 2, न्यू मार्केट, खासा कोठी सर्किल, जयपुर, राजस्थान में है। जबकि क्षेत्रीय कार्यालय गुरू नानक टावर, दुर्गा सिटी सेन्टर, हल्द्वानी में खोला गया। इस कंपनी का कार्य वाहन कम्पनियों के विभिन्न शोरूम में ग्राहकों को वाहनों से सम्बन्धित ऋण उपलब्ध करवाना है। जबकि कम्पनी ने उसे स्वीकृत ऋण की धनराशि को डीलरों तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा था। 

यह भी पढ़ें -  सालम क्रांति दिवस पर मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण घोषणाएं

तहरीर में कहा गया है कि 14 मई को किच्छा स्थित आर. के. मोटर्स से प्रार्थी को फोन आया। बताया गया कि उन्हें कम्पनी द्वारा तीन गाड़ियों लिए स्वीकृत ऋण की धनराशि 2.58 लाख प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा किच्छा स्थित माँ वैष्णों मोटर्स से भी चार गाड़ियों के लिए स्वीकृत ऋण की धनराशि 4.20 लाख प्राप्त न होने की शिकायत की गई। इस पर उसने कंपनी के बिजनेस डवलपमेंट मैनेजर ईशान वर्मा से मोबाइल पर वार्ता की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

यह भी पढ़ें -  शर्मनाक- सोशल मीडिया में दोस्ती के बाद दो युवतियों से गंदा खेल

 इसके बाद ईशान वर्मा ने करीब 20 लाख की धोखाधड़ी की बात कबूल ली। कंपनी की जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आया कि ईशान वर्मा द्वारा कम्पनी से विभिन्न डीलर्स को वाहनों के लिए स्वीकृत ऋण की धनराशि को डीलर्स के खाते में जमा न करवाकर कम्पनी को डीलर्स का गलत खाता नम्बर बताते हुए हड़प ली गई है। इस तरह विभिन्न डीलरों से कुल 21.55 की हेरा-फेरी की गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  जंगल में खेल रहे आठ जुआरी गिरफ्तार, ढ़ाई लाख बरामद
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group