उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में रविवार को राम-भरत मिलाप के चलते बदला-बदला रहेगा शहर का ट्रैफिक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में रविवार 13 अक्टूबर को श्री राम राज्याभिषेक शोभा यात्रा और राम-भरत मिलाप कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान हल्द्वानी शहर में यातायात / डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। जो दोपहर 2 बजे से शोभा यात्रा समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।

रोडवेज बसों एवं सिटी/सिडकुल बसों व आवश्यक सेवा वाले वाहनों का डायवर्जन

◼️रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

◼️ बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं सिटी / सिडकुल की बसें तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी। 

◼️कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसें एवं सिटी/सिडकुल की बसें जब शोभा यात्रा ओके होटल से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा व सिन्धी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

◼️ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज/सिटी बसें रोडवेज पश्चिमी गेट से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

यह भी पढ़ें -  लीलावती पंत जीआईसी भीमताल के छात्रों का 68वीं राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में चयन

◼️रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से लालडॉट तिराहा / चम्बलपुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल से काला‌ढूंगी की ओर जायेगी। जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

◼️रोडवेज / केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी। जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज से केमू स्टेशन के मध्य रहेगी तब रोडवेज पश्चिमी गेट से नैनीताल रोड होते हुए अपने गन्तब्य को जायेगी।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास से नारीमन तिराहा काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहन गाँधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ०टी०आई० तिराहा से आई०टी०आई० तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️रामपुर रोड से आने वाले हल्द्वानी एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई०टी०आई० तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहा/नवाबी रोड होते हुए पनचक्की तिराहा से नहर कवरिंग रोड/हाइडिल तिराहा/कालटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बदलेगी सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली 

◼️कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की होते हुए हाईडिल तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेगे व अन्य छोटे वाहन मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️ पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एव बरेली रोड/रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गोला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे। एवं कालाडढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा / हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से चौफला चौराहा होते हुए ऊँचापुल चौराहा से कालाढूंगी रोड की ओर जायेंगे।

नैनीताल रोड काठगोदाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन-

▪️जब शोभा यात्रा ओके होटल से एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा के मध्य रहेगी तब महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा तिराहा से पानी की टंकी तिराहा होते और नगर निगम नहर कवरिंग रोड हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️जब शोभा यात्रा प्रेम टाकीज तिराहा से केमू स्टेशन तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य रहेगी तब तिकोनिया चौराहा से नैनीताल बैंक होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

यह भी पढ़ें -  भाजपा की बैठक में महापर्व संघटन चुनाव को लेकर चर्चा

▪️जब शोभा यात्रा सिन्धी चौराहा से ओके होटल के मध्य रहेगी तब नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अल्मोडा अर्बन बैंक तिराहा से जेल रोड तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।

*शोभा यात्रा के एस०डी०एम० कोर्ट तिराहा से भारद्वाज तिराहा होते हुए ताज चौराहा से सिंधी चौराहा के मध्य होने पर-

▪️तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

▪️गोलापुल से ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

▪️सिन्धी चौराहा से मीरा मार्ग होते हुए ताज चौराहा की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

▪️ओके होटल तिराहा से पटेल चौक की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group