उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में आतंक का पर्याय बने आवारा जानवरों की रोकथाम के प्रयास, गौ रक्षक दल का गठन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में आतंक का पर्याय बने आवारा जानवरों पर रोक लगाने के लिए “गौ रक्षक दल” का गठन किया है। इस दल में 20 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जो इन जानवरों की रोकथाम के प्रयास करेंगे। 

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि यह गौ रक्षक दल नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग में घूमने वाले गोवंश को मुख्य मार्गो से हटाने का कार्य करेंगे। जिससे मुख्य मार्ग में विचरण करने वाले गोवंश से होने वाली दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।

यह भी पढ़ें -  लूट के इरादे से की गई कर्मचारी की हत्या, आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार

यह गौ रक्षक दल मोटरसाइकिल के माध्यम से रानी बाग से लेकर तीन पानी ,रामपुर रोड में शीतल होटल तक, कालु सिद्ध मंदिर से ब्लॉक ऑफिस तक, कुसुमखेड़ा चौराहे से कमालुवागांजा मोड तक , लालडांठ से कॉल टैक्स काठगोदाम समस्त कैनल रोड आदि का भ्रमण करते रहेंगे तथा गोवंश की स्थिति से अवगत कराएंगे तथा मुख्य मार्गो से गौवंश को हटायेगे गोवंश को गौशाला पहुंचाने हेतु मदद भी करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- सरकार ने बढ़ाया खेल प्रशिक्षकों का मानदेय
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24