उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

चोरी के मामले में पुलिस को 12 घंटे में मिली सफलता, माल के साथ दबोचा चोर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने 12 तोले के जेवरातों पर हाथ साफ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस के अनुसार 8 जनवरी को विनीत जोशी पुत्र स्व. हेम चन्द्र जोशी निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि 7 जनवरी को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये। जिसके आधार पर थाना भीमताल में एफ0आई0आर0 नं0 04/24 धारा 380 भा0द0वि0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके लिए थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। 

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दी नसीहत

पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 जनवरी को हल्द्वानी जाने वाले रास्ते में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभिय़ुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना का सफल अनावरण करने पर एसएसपी द्वारा पुलिस टीम  की हौसला अफजाई हेतु 2,500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी, एसआई भुवन चन्द्र जोशी, हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी,  संजय नेगी, संजय साहनी, अरविन्द सिंह राणा, प्रकाश चन्द्र, राहुल राणा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में ऑपरेशन रोमियो का तगड़ा एक्शन, 206 अराजकतत्व दबोचे गए
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24