उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

आईपीएल पर अवैध सट्टा- पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा गैंग, नौ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

आईपीएल पर अवैध सट्टा कारोबार संचालित हो रहा है। यह नेटवर्क दुबई से उत्तराखंड की राजधानी दून तक फैला हुआ है। इसका भंडाफोड़ करते हुए राजपुर थाना पुलिस ने नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से आठ लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इन्होंने मैच पर नजर रखने के लिए फाइबर इंटरनेट के दो कनेक्शन लगवाए हुए थे। दुबई निवासी सरगना इस पूर गैंग का संचालन कर रहा है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने अपनी टीम के साथ बुधवार रात मसूरी रोड डीआईटी संस्थान के पीछे एक फ्लैट में छापा मारा। तीसरे तल पर स्थित तीन बीएचके फ्लैट में आईपीएल पर सट्टे का धंधा चला रहे नौ आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपी ऑनलाइन सट्टा साइट लेजर, टाइगर और ऑल पैनल पर यह सट्टा खिलवा रहे थे। जिसे उन्होंने अपने मोबाइल पर खोला हुआ था। इन साइटों के जरिए ग्राहक सट्टे पर रकम लगाते हैं। ग्राहक से बातचीत और हारजीत का हिसाब व्हाट्सप ऑडियो कॉल और चेट के जरिए किया जाता। सट्टे का यह धंधा दुबई में बैठे शुभम नाम के व्यक्ति के कहने पर चला रहे थे। आरोपी इन सट्टे एप के लिए बुकी की भूमिका में थे। आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी लेकर पुलिस ने उन्हें भी फ्रीज करा दिया है। इनमें लाखों रुपए जमा हैं। साथ ही बैंक खातों की स्टेटमेंट मंगवाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा अलर्ट, एजेंसियां सतर्क

आरोपियों की पहचान सिराज मेमन उम्र 26 वर्ष निवासी सिविल लाईन दुर्ग, छत्तीसगढ़, सौरभ फाल्के उम्र 23 निवासी छिलवाड़ा थाना पुलिस लाईन छिलवाड़ा, विवेक अधिकारी उम्र 20 वर्ष निवासी एसीसीएल कॉलोनी, कोरबा छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता उम्र 29 वर्ष निवासी पीपल चौराहा थाना करोड़ मध्य प्रदेश, सोनू कुमार उम्र 23 वर्ष निवासी निकट मिन्हा कॉलेज थाना औरंगाबाद, बिहार, मोनू बिसाई उम्र 24 वर्ष निवासी ए स्टेट अम्बिकापुर थाना मल्ली थाना जिला सरगुआ छत्तीसगढ़, विकास कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी बरोना थाना कर्जा जिला मुजफ्फरपुर बिहार, शिवम मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी निकट पानी का टंकी मठकुरेना थाना टिकरापार जिला रायपुर छत्तीसगढ़, शत्रुधन कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी नंरगी जीवनाथ थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई। आरोपियों में सिराज मेनन से उक्त फ्लैट करीब बीस दिन पहले किराए पर लिया था। मौके पर पूछताछ में पता लगा कि वह यहां रहकर आईपीएल पर सट्टे का धंधा चला रहे हैं। इनके पास से सट्टे के हिसाब का नोट पैड, तीन डेबिट कार्ड बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग का अपहरण कर बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24