उत्तराखण्डक्राइमजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में प्रशासन ने ध्वस्त किया अवैध अतिक्रमण, हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन की टीम ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। लालडांठ क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे अवैध निर्माण को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया शहर में 13 चौराहे चौड़ीकरण के अंतर्गत लालडांठ चौराहे से लेकर पीलीकोठी तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोग द्वारा चौड़ीकरण को लेकर हाईकोर्ट में अपील की गई थी। जिसपर हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को याचिकाकर्ता के पक्ष को सुनने के लिए कहा था। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इस काम के ऐवज में घूस ले रहे अधिकारियों को विजिलेंस ने पकड़ा

डीएम नैनीताल की अध्यक्षता में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कमेटी ने जब पूरे मामले की जांच की तो पाया गया कि याचिकाकर्ता द्वारा अतिक्रमण किया गया है और प्रशासन को अतिक्रमण को तोड़ने के निर्देश दिए थे। जिस पर आज प्रशासन की टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ लालडांठ चौराहे से लेकर पीलीकोठी तक अतिक्रमण को तोड़ा है। टीम में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार के अलावा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  जौलजीबी मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ, की महत्वपूर्ण घोषणा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24