उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

आईजी ने सुनी फरियादियों की फरियाद, अधीनस्थों को दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने शनिवार को कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। जिसमें पारिवारिक, निजी भूमि, आपसी विवाद, मारपीट, पेयजल, भूमि अतिक्रमण संबंधी शिकायतें दर्ज हुई। जिन पर आईजी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश अधीनस्थों को दिए।

जनता दरबार में रुद्रपुर निवासी प्रशान्त कपूर ने अपने किरायेदार राकेश कुमार मौर्या पर लगभग 25 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप लगाया। जबकि हरीश मेहता निवासी तल्ली बमौरी ने जमीन खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आदमखोर गुलदार को वन विभाग की टीम ने मार गिराया

जिनके निस्तारण के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने सम्बन्धित जांक अधिकारी से मौके पर रही वार्ता कर शिकायतकर्ताओं के पहलू को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीनस्थों को हिदायत दी कि वह समस्याओं को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। कहा कि अधिकारी समस्याओं को थाना स्तर पर ही निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें -  भ्रष्टाचार पर कार्रवाई:  रिश्वत लेते पकड़ा गया परिवहन विभाग का अधिकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24