उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

विदेश भेजने के नाम पर की लाखों की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले एक शातिर गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लोगों को फर्जी दस्तावेज़ और नियुक्ति पत्र भेजकर उन्हें विदेश भेजने का झांसा दिया और लाखों की धोखाधड़ी की।

15 नवंबर, 2024 को थाना बसंत विहार में एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रेनी इमिग्रेशन कंपनी के मालिक आनंद गुप्ता और उनकी पत्नी तानिया गुप्ता ने उसे ब्रिटेन में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 24 लाख रुपये लिए थे। इन दोनों ने पीड़ित को कूटरचित नियुक्ति पत्र भी भेजा और जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकी देकर उनके ऑफिस से निकाल दिया।  

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय प्रेस दिवस- आधुनिक युग में पत्रकार जगत के चौथे स्तम्भ को बनाए रखना जरुरी

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और साक्ष्य जुटाकर 15 नवंबर को आरोपी आनंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज थे, जिसमें वह लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करता था।  

पुलिस द्वारा इस मामले में दर्ज किया गया मामला:  

यह भी पढ़ें -  महिला हॉकी कप- नैनीताल ने हल्द्वानी को हराकर जीती ट्रॉफी

– मु0अ0सं0- 226/24 धारा 120(बी)/420/467/468/471 आईपीसी,  

– मु0अ0सं0- 107/24 धारा 420/406 आईपीसी,  

– मु0अ0सं0- 126/24 धारा 406/420/506 आईपीसी,  

– मु0अ0सं0- 108/24 धारा 420/406 आईपीसी

इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने सभी थाना प्रभारी को धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए हैं।

अभियुक्त का नाम:

आनंद गुप्ता, उम्र 39 वर्ष, पुत्र स्वर्गीय हरिओम गुप्ता, निवासी पितांबरपुर, बड़ोंवाला, थाना बसंत विहार, देहरादून

यह भी पढ़ें -  राजकीय इंटर कॉलेज नौकुचियातल में खेल महाकुंभ का शुभारंभ, विभिन्न स्पर्धाओं में प्रदर्शन

पुलिस टीम:

1. उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी इंदिरानगर  

2. उ0नि0 शशि पुरोहित  

3. का0 अनुज  

4. कां0 शार्दुल  

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group