उत्तराखण्डक्राइमचुनावहल्द्वानी

चैकिंग में पुलिस को बड़ी सफलता, कार से बरामद की गई लाखों की नगदी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव हेतु नैनीताल पुलिस का सघन वाहन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। वाहन चैकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस व एसएसटी और एफएसटी टीम ने एसयूवी कार से  2 लाख 39 हजार रुपये की बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में नैनीताल पुलिस लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष, सकुशल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। आदर्श आचार संहिता लागू होने से साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों/जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सतर्कता एंव गहनता से सघन चैकिंग की जा रही है। 

यह भी पढ़ें -  आयुक्त दीपक रावत की खुली अदालत: ठगी, दुर्घटना और अतिक्रमण पर मौके पर फैसले

इसी क्रम में नौ अप्रैल की रात्रि में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में डीसी फर्त्याल प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर बैरियर पर SST/FST टीम व थाना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07FJ-4016 XUV से दिव्यांश चावला पुत्र ओम कुमार चावला निवासी राजेंद्र नगर थाना प्रेम नगर जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के कब्जे से कुल 2,39,000/- रुपये बरामद किये गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नशे में धुत कार चालक ने मचाया कहर, तीन गंभीर

वाहन स्वामी दिव्यांश चावला से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। जिस पर SST/FST टीम द्वारा धनराशि को कब्जे लिया गया! उक्त धनराशि को नियमानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय जमा कराया जा रहा है! पुलिस टीम में उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल खीमसिंह दानू, SST टीम के देवेंद्र प्रसाद प्रभारी SST टीम, हेड कांस्टेबल त्रिलोक सिंह रौतेला, व्रजेश कुमार, फारेस्ट गार्ड सुरेश, फारेस्ट गार्ड गीता, FST टीम, कृष्णानंद जोशी, अवर उप निरीक्षक कैलाश चंद्र, कांस्टेबल मोहन किरोला शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का साया, अगले पांच दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24