उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

यहां दुकान में घुसकर सर्राफ की गोली मारकर हत्या, बाइक से फरार हुए बदमाश

ख़बर शेयर करें -

नानकमत्ता। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान में घुसकर सर्राफ की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की  देवरी गांव की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम वह अपनी दुकान बंद करने की तैयारी में थे। तभी अचानक दो नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी। रमेश की गर्दन पर दो गोली लगीं। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के व्यापारियों में अफरातफरी मच गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने की मुहिम तेज, रामनगर में 4.128 किलो गांजा पकड़ा

इसी बीच दोनों नकाबपोश युवक बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने दुकान में पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले। व्यापारियों ने घायल रमेश को खटीमा नागरिक चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एएसपी वीर सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें -  अनुशासनहीनता पर सख्ती: उत्तराखंड भाजपा ने मंत्री को पद से हटाया
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24