उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां कॉलोनी में घुसे हाथी ने मूकबधिर युवक को सूंड से फेंका, लोगों में दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीती रात गजराज ने आवासीय कॉलोनी में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। ऋषिकेश की बैराज कॉलोनी में रविवार को घुसे एक हाथी ने मूकबधिर युवक को अपनी सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया, जिससे इलाके में भय और हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि हाथी का पैर युवक के ऊपर नहीं पड़ा, और युवक की जान बच गई। घटना के बाद से लोग डरे हुए हैं, हालांकि हाथी मीरा बेन की कुटिया से होते हुए गंगा की ओर चला गया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -  कबड्डी प्रतियोगिता में शहीद सैनिक स्कूल की टीम रही विजेता

रविवार शाम करीब साढ़े तीन बजे बैराज कॉलोनी में एक दांत वाले हाथी (टस्कर) ने अचानक आकर मस्ती करते हुए कॉलोनी में घूमना शुरू कर दिया। हाथी के सड़क पर आने से लोग भयभीत हो गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह लगभग आधे घंटे तक कॉलोनी की गलियों में घूमता रहा। इस दौरान, हाथी ने एक मूकबधिर युवक को अपनी सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कारोबारी और पत्नी को नशीला पदार्थ पिलाकर नौकरानी ने साफ करवा दिया घर

स्थानीय निवासियों ने बताया कि हाथी सुबह और शाम के समय बैराज कॉलोनी में अक्सर आ रहे हैं, और ज्यादातर हाथी बैराज पुल के रास्ते कॉलोनी में प्रवेश करते हैं। ऋषिकेश वन क्षेत्राधिकारी जीएस धामंदा ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व से तीन-चार हाथियों का दल बैराज पुल पार कर कॉलोनी में पहुंचता है। उन्होंने यह भी बताया कि वन विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी प्रकार की जानमाल की हानि न हो। हालांकि, उन्होंने युवक को सूंड से उठाकर फेंकने की घटना के बारे में जानकारी नहीं दी।

यह भी पढ़ें -  केक काटकर मनाया कुविवि का स्थापना दिवस, बांटी मिटाई
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group