उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां भालू ने महिला पर किया हमला, ग्रामीणों ने बमुश्किल भालू के चंगुल से छुड़ाया

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। थराली में खेत में काम करने गई महिला पर भालू ने हमला बोल दिया। जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर गुल सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से मुक्त कराया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल से एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने कई कोतवालों के बदले दायित्व

जानकारी के अनुसार जिले के थराली में रहने वाली 40 वर्षीय सरोजनी देवी पत्नी संतोष खेतों में काम कर रही थी। बताया जाता है कि इस बीच एकाएक उस पर भालू ने हमला कर दिया। इस पर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े।

ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से मुक्त कराया। लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी हर्षिल ले जाया गया है। जहां चिकित्सक महिला की स्थिति गंभीर बता रहे हैं। इस पर उसे  हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नौकरी की तलाश में घर से निकला था युवक, डेढ़ साल बाद जंगल में मिला कंकाल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24