उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून
यहां कलयुगी पुत्रों ने कर दी पिता की हत्या, शव को जलाया
उत्तराखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, केदारघाटी स्थित बेडूला गांव में दो बेटों ने अपनी ही पिता की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को जलाकर इस खौफनाक कृत्य को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग इस तरह की बर्बरता से हैरान हैं।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिन बेटों ने अपने पिता को पाल पोसकर बड़ा किया, उन्हीं बेटों ने उन्हें बेरहमी से मार डाला। हत्या के बाद शव को जलाने की वारदात ने इस मामले को और भी जघन्य बना दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से जांच के दायरे में है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1