यहां निजी स्कूल की बस डिवाईडर में चढ़ी, 35 बच्चे थे सवार
हल्द्वानी। बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाईडर में चढ़ गई। इससे बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कई बच्चे चोटिल हो गए। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार निर्मला कांवेंट स्कूल की बस आज बच्चों को लेकर आ रही थी। इस बीच तिकोनिया के समीप बस अनियंत्रित हो गई और डिवाईडर में चढ़ गई। बस में 35 बच्चे सवार बताए गए हैं। गनीमत रही कि बस बिजली के पोल से टकरा कर रूक गई। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस बीच बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कई बच्चे चोटिल हो गए।
यह देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और बच्चों को बस से बाहर निकाला। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चालक बिशन चन्द्र आगरी पुत्र मोहन चन्द्र आगरी निवासी मोतीनगर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर दी। चालक का कहना है कि ऑटो के ओवर टेक करने से यह हादसा हुआ। जबकि बस सवार बच्चों का कहना है कि चालक लापरवाही से बस चला रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।