उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

परेड के दौरान हेड कांस्टेबल बिगुलर ने कर डाली अधिकारियों से अभद्रता, हुआ सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभद्रता कर आक्रामक होकर हमला करने का प्रयास करने पर पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कॉन्स्टेबल बिगुलर को एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सस्पेंड कर दिया। आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया हैं।

पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की जा रही प्रातः कालीन परेड के दौरान पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार द्वारा परेड ग्राउंड में उपस्थित अधिकारियों के साथ अभद्रता करते हुए आक्रामक होकर हमला करने का प्रयास किया गया। साथ ही अनुशासनहीनता कर परेड को बाधित किया गया।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने  किया जीजीआईसी धौलाखेड़ा का निरीक्षण

बिगुलर पुलिस कर्मी द्वारा की गई इस अनुशासनहीनता पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उक्त प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक यातायात को सौंपी गई है। साथ ही उक्त पुलिस कर्मी के विरुद्ध प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, पुलिस लाइन द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया गया। उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, न्यायालय द्वारा उक्त पुलिस कर्मी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा का शुभारंभ: अक्षय तृतीया पर खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24