उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः वर्दी पहनकर महिला ने सोशल मीडिया में किए अश्लील पोस्ट, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

वर्दी पहन कर रील गनाने का खुमार एक महिला को भारी पड़ गया। नैनीताल के वरिष्ठ अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सोशल मीडिया पर वर्दी का गलत इस्तेमाल पर एक महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, जिसने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए थे।

एसएसपी मीणा की निगरानी में नैनीताल पुलिस सोशल मीडिया पर फेमस होने और पैसा कमाने के लालच में गलत तरीके से पुलिस वर्दी का उपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया सेल की टीम ने इस मामले में पूरी सतर्कता से जांच की और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः दर्दनाक हादसे में छह साल की बच्ची की मौत

यह मामला थाना कालाढूंगी क्षेत्र से सामने आया, जहां एक महिला ने पुलिस वर्दी पहनकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो पोस्ट किए। वीडियो में पुलिस की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से महिला ने गलत कंटेंट का इस्तेमाल किया। महिला ने इस वर्दी को अमेजन से मंगवाया था और सोशल मीडिया पर फेमस होने के उद्देश्य से यह कदम उठाया था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में “सेवा, सुशासन और विकास” कार्यक्रम में साझा की तीन साल की उपलब्धियां 

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 205 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इसके साथ ही महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो हटवाए गए।

एसएसपी मीणा ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  पर्वतीय जिलों में आफत बनी बारिश, केदारनाथ में जमकर बर्फबारी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group