उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी- ट्रैफिक रविवार को भी रहेगा डायवर्ट, यहां होगी बिजली की कटौती

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में रविवार को भी डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक तक पेड़ों के कटान के चलते 21 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह दो बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इस अवधि में रामपुर रोड, मेडिकल कॉलेज, हीरानगर, शीशमबाग, जेल परिसर, बरेली रोड, गांधी स्कूल, एफटीआई, आजाद नगर, गांधीनगर, बनभूलपुरा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी।

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, वहीं  से अपने गन्तव्य को जायेगें।

यह भी पढ़ें -  लेटरल एंट्री से खुलेगा नवोदय विद्यालयों में प्रवेश का नया रास्ता

रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टी०पी० नगर से डायवर्ट होकर होण्डाशोरूम तिराहा हुये तीनपानी बाई तिराहा से काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी बसें तीनपानी ति० से डायवर्ट होकर गोलारोड होते हुए गोलापुल से ताज चौराहा होते हुए रोडवेज स्टेशन आ सकेंगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड देवभूमि में चंद्रग्रहण के चलते चारों धाम के मंदिर हुए बंद

बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिटी/ सिन्धी चौराहे होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।

छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान

बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनी को तीनपानी  ति० से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति० काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ.टी.आई तिराहा, आई०टी०आई०तिराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।

बरेली रोड़ से चलने वाले टैम्पू ई-रिक्शा मंगलपड़ाव तक आ सकते है।

यह भी पढ़ें -  न कोई तामझाम, न प्रोटोकॉल— भराड़ीसैंण की सड़कों पर आमजन से जुड़े सीएम धामी

नोट- मंगल पड़ाव से सिन्धी चौराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group