उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानीः एसएसपी ने लापरवाही पर सस्पेंड किए तीन पुलिस कर्मी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। थाना मुखानी क्षेत्र में एक गंभीर लापरवाही के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

एसएसपी मीणा ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने की बार-बार चेतावनी दी थी, लेकिन इस बार लापरवाही बरतने पर उन्होंने कड़ा रुख अपनाया। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में आरटीओ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह, अपर उप निरीक्षक सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती शामिल हैं। इन पर थाना मुखानी क्षेत्र में एक प्रकरण में लापरवाही बरतने का आरोप था।

यह भी पढ़ें -  नशे और जुए का आदि आरोपी जेल जाने के डर से भागा, पुलिस ने धर दबोचा

एसएसपी ने इस कार्रवाई को कड़ा संदेश बताते हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी सर्वोच्च प्राथमिकता से निभानी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में तत्परता से कार्य करना चाहिए। लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड रजत जयंती: ज्ञान से सशक्तिकरण कार्यक्रम में हुआ शानदार समागम

यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और जनता के प्रति बेहतर सेवा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को यह स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी कीमत पर कर्तव्यों में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -  बिना लाइट ई-रिक्शा चालकों पर कुमाऊं आयुक्त की सख्त कार्रवाई
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group