उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: पुलिस की मार से आहत युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी, लोगों में रोष

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। हल्द्वानी के निकटवर्ती  कोटाबाग क्षेत्र में पुलिस की मारपीट के बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा फैल गया। 

भाजपा नेता विशन नगरकोटी के पुत्र कमल नगरकोटी ने शुक्रवार देर शाम पुलिस से मारपीट की घटना के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  हवा में उड़कर पहुंची मदद, हेलीकॉप्टरों से राहत और उम्मीद की डिलीवरी

जानकारी के मुताबिक, कमल नगरकोटी अपनी बाइक से कोटाबाग जा रहे थे, जहां पुलिस चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान उनकी पुलिसकर्मी से बहस हुई, जिसमें एक सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। इस घटना से आहत होकर कमल ने आत्महत्या का कदम उठाया।

युवक की मौत की खबर फैलते ही शनिवार को स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्यायिक जांच की मांग की। क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें -  सुंदरकांड में हनुमान जी के महान कार्यों का हुआ विस्तार से वर्णन

पुलिस ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा है कि पूरी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group