उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानीः नगर निगम ने बनभूलपुरा क्षेत्र से फिर हटाया अतिक्रमण, हुई सख्त कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के अभियान ने गति पकड़ ली है, और इस बार नगर निगम का ध्यान विशेष रूप से बनभूलपुरा क्षेत्र पर है। मंगलवार को पुलिस प्रशासन और नगर निगम का संयुक्त अभियान लगातार जारी रहा।

बता दें कि सोमवार को लाइन नंबर 8 में अतिक्रमण हटाने के बाद, मंगलवार को थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने चोरगलिया रोड और लाइन 17 में दुकानों के सामने से अवैध अतिक्रमण को हटाया। सड़कों और नालियों पर किए गए अवैध कब्जों को ढहा दिया गया, और निगम प्रशासन ने कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि अतिक्रमण किया गया, तो इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  38वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और ऐतिहासिक समापन के लिए मिलकर करें कामः खेल मंत्री

पुलिस की सक्रियता के बाद, क्षेत्रीय नागरिकों ने स्वेच्छा से अपने अवैध कब्जे हटाने शुरू कर दिए। इस अभियान के दौरान, थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बिना परमिट के चल रहे टेंपो को भी सीज किया और आधे दर्जन से अधिक टेंपो सीज किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण और अनधिकृत वाहनों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बजट 2025: इन परियोजनाओं के लिए किए बड़े प्रावधान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group