उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसा- अनियंत्रित कार खाई में गिरने से छह लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मोरी क्षेत्र से देहरादून जा रही कार टिहरी में नैनबाग यमुना पुल के पास अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। नैनबाग तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद ममंगाई ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड सरकार फर्जी कार्ड बनवाने वालों पर शिकंजा कसने को तैयार

जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है, लेकिन पुलिस को आज शाम हादसे की सूचना मिली। बताया जा रहा है कार में सवार छह लोग परिवार के एक बीमार सदस्य को लेकर उपचार के लिए देहरादून जा रहे थे, लेकिन परिजनों को रात से उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का कहर: कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। मृतकों में प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी,उतरकाशी,जशीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी,विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उतरकाशी, मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उतरकाशी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  नगर पालिका बनाम जल संस्थान: मसूरी में बढ़ा विभागीय तनाव
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24