उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

बदलते मौसम के बीच जारी हुआ पूर्वानुमान, इन जिलों में बने बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राज्य में बदल रहे मौसम के बीच मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथोरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होगी। जबकि शेष जनपदों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है

। राज्य के 3000 मीटर व उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में बर्फबारी का असर निचले इलाकों में भी दिखाई देगा। देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। सोमवार को प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बादल छाए रहे। केदारनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला रहेगा।

यह भी पढ़ें -  समस्याओं की अनदेखी पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, कार्यबहिष्कार की चेतावनी

3000 मीटर से अधिक वाले क्षेत्र में बर्फबारी और पांच जनपदों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहेगा। बुधवार और गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। साथ ही  राज्य के उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथोरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।।

यह भी पढ़ें -  चार जिलों में भारी बारिश का खतरा, अगले 5 दिन सतर्क रहें
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24