उत्तराखण्डचुनावनैनीताल

निकायों में मतदाता सूची त्रुटि सुधार हेतु 5 से 9 अक्टूबर तक लगेंगे शिविर

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर पालिका परिषद एवं नगर निगम की मतदाता सूचियों में कई मतदाताओं के नामों की अनुपस्थिति और अंकित नामों में त्रुटियों के संबंध में शिकायतों के समाधान के लिए 5 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2024 तक कुल 5 दिनों के लिए नामावली में त्रुटि संशोधन हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। 

प्रभारी अधिकारी पंचस्थानि चुनावालय, मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने बताया कि इन शिविरों में नामावली में लिपिकीय या मुद्रण की त्रुटियों को ठीक करने के साथ ही छूटे नामों को सम्मिलित किया जाएगा। यदि निर्वाचकों के नाम छूट जाने की शिकायत की जाती है और यह शिकायत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की जांच के उपरांत सत्य पायी जाती है, तो आयोग के निर्देशों के तहत नाम सम्मिलित किए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें -  किशोरी से हैवानियत, पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच नाबालिग

उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आवेदकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी श्री पाण्डे ने शिविरों के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की है। 

यह भी पढ़ें -  स्वास्थ्य मंत्री ने परखी यमुनोत्री धाम की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं

नगर निगम के वार्ड 1 से 10 तक के लिए आचार्य प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र बागजाला, वार्ड 11 से 20 तक उप निदेशक जलागम, वार्ड 21 से 30 खण्ड विकास अधिकारी हल्द्वानी, और अन्य वार्डों के लिए संबंधित नोडल अधिकारियों का नामांकन किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने नामित नोडल अधिकारियों को संबंधित वार्ड के मतदान केन्द्रों और मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन कर सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक- बाइक और स्कूटी की भीषण टक्कर में दुकानदार की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group