उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में फटा गैस सिलेंडर, झोपड़ी में लगी आग, एक महिला झुलसी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। हिम्मतपुर मल्ला क्षेत्र में एक गैस सिलेंडर के फटने से एक झोपड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के समय झोपड़ी में रखे सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे आग लग गई। इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। 

यह भी पढ़ें -  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की त्रिवेंद्र रावत को सलाह, बोले- बयान में दिखाएं संयम

आग लगने की सूचना मिलते ही महिला को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। यह झोपड़ी एक बटाईदार की थी, जो खेतों में काम करता था। 

यह भी पढ़ें -  बाबा साहेब के जीवन और संविधान निर्माण में योगदान पर हुई चर्चा

घटना की जानकारी मिलते ही पटवारी मौके पर पहुंचे और अपनी रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए। स्थानीय प्रशासन और अन्य संबंधित अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group