उत्तराखण्डदेहरादून

उत्तराखंड में एनएचएम के पांच हजार कर्मचारियों को मिली वेतन वृद्धि, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के पांच हजार कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गुरुवार को एनएचएम निदेशालय ने इन कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के आदेश जारी कर दिए। इसके तहत कर्मचारियों को अलग-अलग श्रेणियों में क्रमशः सात, ग्यारह और 15 प्रतिशत की वेतन वृद्धि दी गई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः योगा ट्रेनर की हत्या का राज़ खुला, आरोपी गिरफ्तार

एनएचएम की सहायक निदेशक डॉ. अर्चना ओझा ने इस आदेश की जानकारी सभी जिलों के सीएमओ और जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य सचिवों को भेज दी है। आदेश के अनुसार, 25 हजार रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों को सात प्रतिशत, 20 हजार रुपये वेतन पाने वालों को 11 प्रतिशत और 15 हजार रुपये वेतन पाने वालों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम, अगले 3 दिन रहिए सतर्क!

एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group