उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में पांच अधिकारियों को पदोन्नति, नए पदों पर तैनाती

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर आई है। शासन ने शिक्षा विभाग में पांच अधिकारियों को पदोन्नति दी गई है। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को नए पदों पर तैनाती दी गई है। 

आशा रानी पैन्यूली को अपर निदेशक एससीईआरटी (State Council of Educational Research and Training) के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि रघुनाथ लाल आर्य को अपर शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा का पद सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें -  जनमुद्दों को लेकर युकां ने जताया आक्रोश, सरकार का पुतला दहन

इसके अलावा, शिक्षा महानिदेशालय कार्यालय में अपर शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यरत अंबादत्त बलोदी को माध्यमिक शिक्षा के साथ ही प्रारंभिक शिक्षा में अपर शिक्षा निदेशक कुमाऊं के पद पर तैनात किया गया है। 

डा. मुकुल कुमार सती को अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद से हटाकर शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक बनाया गया है, जबकि विनोद प्रसाद सिमल्टी को एडी कुमाऊं के पद से हटाकर विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का सचिव नियुक्त किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने इस जिले के कई दरोओं के बदले दायित्व

शासन ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत संयुक्त निदेशक कुलदीप गैरोला को अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के पद पर नियुक्त किया है, जबकि डा. मुकुल कुमार सती को इस पद से हटा दिया गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एक और हादसा- स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त होने से चार की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group