उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

ओखलकांडा में भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, पांच गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। नैनीताल जिले के दूरस्थ ओखलाकांडा क्षेत्र के कौंता-पटरानी मोटर मार्ग पर रविवार रात एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। यह वाहन एक बारात से लौट रहा था। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  वृष लग्न में खुले बाबा केदार के कपाट, श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो में कई लोग सवार थे। अचानक वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सीधे गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों के रेस्क्यू कार्य में जुट गए।

घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में संदिग्ध हालात में छात्र की मौत, खाई से शव बरामद

मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीमें भी पहुंच गई हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं वाहन के तकनीकी कारणों और सड़क की स्थिति को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group