उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

नदी में डूब रहे पुत्र को बचाने पानी में उतरा पिता, डूबने से मौत, बेटा गंभीर

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। चौबट्टाखाल तहसील के एक गांव में बरात में आए पिता पुत्र नदी में नहाने गए। इसी दौरान पैर फिसलकर बेटा नदी में गिर गया। बेटे को बचाने के लिए पिता ने नदी में छलांग लगाई, जिससे पिता की डूबकर मौत हो गई।

राजस्व निरीक्षक कांता प्रसाद ने बताया कि ग्राम ग्वाड तल्ला में पौडी के ग्राम गाडक मरगांव से बारात आई थी। शुक्रवार दोपहर बरात में पहुंचे रंजीत सिंह (41) पुत्र संसार सिंह नेगी अपने पुत्र क्षितिज सिंह (14) के साथ पश्चिमी नयार नदी में नहाने चले गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः इस जिले में एसएसपी ने किया 13 पुलिसकर्मियों का तबादला

नहाते वक्त बेटा फिसलकर डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए पिता ने नदी में छलांग लगा दी। डूबने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से क्षितिज को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे हंस अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एसएसपी ने चौकी प्रभारी को किया सस्पेंड
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24