हल्द्वानी में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप, गिरफ्तार

उत्तराखंड के हल्द्वानी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मुखानी थाना क्षेत्र में एक पिता पर अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता कक्षा सातवीं की छात्रा है। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुखानी थाना प्रभारी दिनेश जोशी ने जानकारी दी कि पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति ने घर में अकेली पाकर उनकी बेटी के साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी ने जब इस घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। इसके साथ ही पीड़िता के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए, जो आरोपी की हैवानियत की पुष्टि करते हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पहले आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसकी बेटी को किसी दोस्त ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजा था। उसने जब बेटी को वह वीडियो देखते हुए पकड़ा, तो गुस्से में आकर उसे पीट दिया, जिससे वह घायल हो गई। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट ने आरोपी की इस कहानी को पूरी तरह झूठा साबित कर दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूरे मामले की जांच एक महिला उपनिरीक्षक को सौंपी गई है, जो सभी पहलुओं की बारीकी से विवेचना कर रही हैं।
आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की जांच जारी है।
