उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी को जानकारी देना पड़ा महंगा, बैंक खाते से उड़ाई ली रकम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में एक सेवानिवृत्त फौजी के साथ 33 हजार की ठगी हुई है। उन्होंने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले को साइबर सेल को भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मल्लीताल क्षेत्र निवासी राजीव वर्मा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को उन्होंने बैंक के कस्टमर केयर नम्बर पर कॉल कर जानकारी मांगी। कस्टमर केयर से उनको एक एप डाउनलोड करने के लिए बोला गया। जिस पर उन्होंने एप डाउनलोड कर लिया। जिसके बाद कस्मर केयर से जो निर्देश दिए गए वह निर्देशों का पालन करता रहा। इस दौरान उनके खाते से पहले 24 हजार 998 व उसके बाद नौ हजार रुपये कट गए। जिस पर उनको ठगी का अहसास हुआ। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले को साइबर सेल को भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां एसएसपी ने दरोगाओं के किए स्थानान्तरण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24