उत्तराखण्डदेहरादूनसोशल

ट्रेन में नगदी भरा बैग छूटने से दंपत्ति के चेहरे की उड़ी हवा, जीआरपी ने लौटाई मुस्कान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। ट्रेन से उतरते समय एक दंपत्ति का बैग छूट गया। जिसमें तीस हजार नगद और अन्य जरूरी सामान था। जिसके बाद उस दंपति के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड की जीआरपी टीम ने तत्परता दिखाते हुए उपरोक्त बैग को सही सलामत ढूंढ खोज कर दंपत्ति को उपलब्ध कराया। जिस पर दंपति के चेहरे पर आई खुशियां देखते ही बनती थी ।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में सीएम दौरे का विरोध: हेमंत साहू समेत कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट

मिली जानकारी के अनुसार दीपमाला पत्नी शालू निवासी काशीपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार ऋषिकेश से अपनी माता के साथ हेमकुंड एक्सप्रेस में हरिद्वार के लिए आ रही थी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरते समय उनका बैग ट्रेन में छूट गया था जिसमें पहने कपड़े वह ₹30000 थे,जिसकी सूचना इनके द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार के कार्यालय को दी ,

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पूजा के दौरान अलकनंदा नदी में बह गए दो लोग, सर्च ऑपरेशन

जिस पर जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त बैग को तलाश कर बैग मालकिन के के सामने एक खोला तो उसमें नए व पुराने कपड़े व ₹30000 रुपए सही सलामत थे, जिसकी जांच-पड़ताल कर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया दंपति ने अपने बैग को सही सलामत मिलने पर थाना जीआरपी हरिद्वार की भूरी भूरी प्रशंसा की ।।

यह भी पढ़ें -  फेसबुक की मोहब्बत, व्हाट्सएप की बातों और एक झूठे वीजा ने लूट लिए लाखों
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24