हल्द्वानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ जताया रोष
हल्द्वानी: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमलों के विरोध में भारत में भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इस गुस्से को जाहिर करने के लिए हल्द्वानी में मंगलवार, 10 दिसंबर को एक विशाल जनसभा आयोजित की गई। जनसभा में केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आयोजित इस जनसभा में लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से यह अपील की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वहां के हिंदू सुरक्षित रह सकें।
जनसभा में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने अपने भाषणों में कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है और उन्हें सुरक्षित नहीं छोड़ा जा रहा है।
नेताओं ने यह भी कहा कि जब बांग्लादेश का विभाजन हुआ था, तब हिंदू और मुस्लिम दोनों बराबरी पर थे, लेकिन आज बांग्लादेश में केवल 6 प्रतिशत हिंदू रह गए हैं। वहां हिंदू बहनें और बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं, इसलिए भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
जनसभा के बाद, हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज से एक विशाल जुलूस निकाला। जुलूस बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता हुआ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।