वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले बदरीनाथ धाम के कपाट, श्रद्धालुओं में उत्साह

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार सुबह 6 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधियों के साथ ग्रीष्मकाल के लिए श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। कपाट खुलने के इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं धाम पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली महाभिषेक पूजा अर्पित कर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्थित लक्ष्मी मंदिर, गणेश मंदिर और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी सहित अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। इस शुभ अवसर पर देश और विदेश से आए करीब 15 हजार श्रद्धालु धाम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित तीर्थयात्रियों का अभिवादन करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर उनसे फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर प्रयासरत है। उन्होंने श्रद्धालुओं से हरित एवं स्वच्छ यात्रा को बढ़ावा देने के लिए सहयोग की अपील की।
मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों की प्रगति की जानकारी जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी से ली और मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। यात्रा व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
