उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बड़ा हादसा टल गया। यहां तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक स्कूटी में एकाएक आग धधक गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार सड़क किनारे खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लगने से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने फायर सिलेंडर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी प्रयास विफल रहे। इसके बाद, उन्होंने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और किसी तरह आग बुझाई।

यह भी पढ़ें -  भू-स्खलन से निपटने को हाईटेक प्लान, बलियानाला में दिखने लगे बदलाव के संकेत

 फायर अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। गनीमत यह रही कि स्कूटी के आसपास अन्य वाहन नहीं खड़े थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझाने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, जिसने स्थिति को और भी तनावपूर्ण बना दिया। 

यह भी पढ़ें -  बदले मौसम के चलते पीएम मोदी का उत्तराखंड आपदा सर्वेक्षण रद्द, राहत कार्यों की समीक्षा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group