उत्तराखण्डदेहरादूननई दिल्ली

निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत इन प्रदेशों के गृह सचिव को हटाया

ख़बर शेयर करें -

नईदिल्ली। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश दिया है। उत्तराखंड में आईएएस शैलेश बगोली गृह सचिव के पद पर हैं और साथ ही वह सीएम धामी के सचिव का भी दायित्व संभाल रहे हैं।

आयोग ने यह आदेश निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए लिया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि नए गृह सचिव के लिए चुनाव आयोग को जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल भेजा जाएगा। निर्वाचन आयोग ही नए गृह सचिव का नाम तय करेगा।

यह भी पढ़ें -  बारिश से बेहाल उत्तराखंड, यमुनोत्री और गंगोत्री मार्गों पर सफर बना चुनौती

दरअसल चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के अलावा यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड के गृह सचिव को भी हटाने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग के फरमान के बाद प्रदेश सरकार ने गृह सचिव अभिषेक जैन को उनके पद से रिलीव करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस सम्बंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।

यह भी पढ़ें -  प्रकृति प्रेमी अनूप साह ने बताई राजभवन में पर्यावरण जागरूकता की अहमियत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24