उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

भीमताल में डीजल फैक्ट्री में धधक उठी आग, काबू पाने के प्रयास

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में भीषण अग्निकांड हुआ है। भीमताल क्षेत्र के लेक इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित एक डीजल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, जो तेजी से विकराल रूप धारण कर गई। 

आग के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री नैनीताल के एक प्रमुख उद्योगपति की है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कैंपा के कामों की निगरानी के लिए अब बाहरी संस्था की मदद

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। राहत और बचाव कार्य जारी है, ताकि किसी भी प्रकार का जानमाल का नुकसान न हो। आग से हुई क्षति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

यह भी पढ़ें -  चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर आरएसएस का पथ संचलन
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group