उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

दून अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ युवक दे रहा कूदने की धमकी, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे बड़े दून अस्पताल में शुक्रवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। युवक का आरोप है कि उसका मोबाइल अस्पताल में चोरी हो गया और पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा।

युवक ने चेताया कि जब तक उसका मोबाइल वापस नहीं मिलेगा, वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा। इस सूचना पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा।

यह भी पढ़ें -  आज का युवा उस अंधकारमय कालखंड से अनभिज्ञ नहीं रह सकताः उपराष्ट्रपति

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने मौके पर पहुंचकर युवक से बात की। युवक ने अपना नाम हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी बताया। उसने बताया कि वह देहरादून घूमने के लिए आया था और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। एक युवक ने उसकी सहायता की और एंबुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल लेकर आया। इसके बाद उस युवक ने उसके दोनों मोबाइल चुराकर वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group