उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

नशे पर वार- पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का बड़ा सौदागर, इतने लाख की चरस बरामद

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नशे की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने एक किलो सात सौ ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद में नशीले पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के साथ ही अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व प्रभारी सीआईयू मौ. अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गोविन्द नगर, निकट गीता भवन मन्दिर निवासी नशा तस्कर संजीव कुमार क्षेत्री उर्फ छोटू को 1 किलो 700 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में बर्फबारी के संकेत, मैदानों में भी ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मौ0 अकरम के अलावा  सीआईयू उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा व दिनेश कुमार के साथ ही सीआईयू के हाकम सिंह, शशिकांत त्यागी, संतोष, हरीश, राहुल फोर व आशीष शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  डेमोग्राफिक बदलाव पर वार —हल्द्वानी से धामी सरकार का दोहरा एक्शन!
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24