उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशे पर प्रहार- पुलिस और एएनटीएफ के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, डेढ़ किलो चरस बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एएनटीएफ और नैनीताल पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद की गई है। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसओजी/ थाना पुलिस टीम नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इस क्रम में ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा 29 जनवरी को पदमपुरी के पास आरोपी प्रकाश चंद्र आर्या पुत्र दीवान राम उम्र निवासी दुदली तहसील धारी जिला नैनीताल का निवासी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने परखी स्कूल की व्यवस्थाएं, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

प्रकाश चन्द्र के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस गांव से अलग-अलग व्यक्तियों से इकट्ठा कर हल्द्वानी बेचने हेतु ले जा रहा था। है। उसके पास से एक किलो 542 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये है। गिरफ्तारी टीम में एएनटीएफ कुमायूँ यूनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अरुण कुमार राणा चौकी प्रभारी धारी आरक्षी जयवीर सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः छात्र हितों की अनदेखी पर तत्काल कार्रवाई, प्रधानाचार्य निलंबित
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24